Search This Blog

Monday, September 12, 2016

सच कहना ऐ जानेमन क्या याद तुम्हें तब आती थी।

सच कहना ऐ जानेमन क्या याद तुम्हें तब आती थी।

जब सुबह की लाली आती थी,
नई सुबह इक लाती थी,
और मीठी खुश्बू फूलों की,
सारी बगिया महकाती थी,
सच कहना ऐ जानेमन क्या याद तुम्हें तब आती थी।

जब शाम का सूरज ढलता था,
और अंदर अंदर जलता था,
सब आस पास होने पर भी,
न तन्हा दिल बहलता था,
सच कहना ऐ जानेमन क्या याद तुम्हें तब आती थी।


जब रात आँख में रहती थी,
जब नदी नींद की बहती थी,
जब मेरे आंखें बंद करने पर ,
तुम कान में आ कुछ कहती थी,
सच कहना ऐ जानेमन क्या याद तुम्हें तब आती थी।